मध्यप्रदेश सरकार की केबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके ने किया आपरेशन थियेटर का किया लोकार्पण
मंडला जिले के अस्पताल- कटरा में हुआ मॉड्यूलर आपरेशन थियेटर का शुभारंभ
मध्यप्रदेश सरकार की केबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके ने किया आपरेशन थियेटर का किया लोकार्पण
मंडला
मंडला जिले की कटरा हॉस्पिटल सबसे सर्वश्रेष्ठ मिस्नारी हॉस्पिटल है मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि अस्पताल कटरा में आमजन को शुरू से ही एवं आधुनिक उपचार मिल रहा है- किंतू अब कटरा अस्पताल में- मॉड्यूलर आपरेशन थियेटर का भी शुभारंभ हो गया है- बता दें कि इस आधुनिक व सर्वसुविधा युक्त आपरेशन थियेटर का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन कि केबिनेट मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके के कर कमलों से किया गया- कार्यक्रम में शामिल केबिनेट मंत्री व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया- कटरा अस्पताल की सिस्टर पुष्पा खाखा ने बहुत ही सारगर्भित भाषण दिया।हमारे यहां वर्तमान में- उपचार हेतू उच्च मानक व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है- जिसमें प्रमुखत: वेंटिलेटर- सुव्यवस्थित फार्मेसी पैथालाजी- डिजिटल एक्सरे- वातानुकूलित वार्ड- सहित लगभग सभी बीमारियों के स्पेस्लिट डाक्टरों कि टीम अपने अपने मोर्चे पर तैनात हैं- इस अवसर पर कटरा अस्पताल के डायरेक्टर ने कहा कि- हम धीरे धीरे प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहे हैं- हमारा उद्देश्य मात्र बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना है.
इस चिकित्सालय में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता- हमारा हर सम्भव प्रयास होता है कि उपचार के आभव में किसी भी मरीज को नुकसान न उठाना पडे- बता दें कि कटरा अस्पताल की चाक-चौबंद व्यवस्था से प्रभावित होकर केबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्रीमती सम्पतिया उइके ने कटरा अस्पताल के लिए-2- वेंटिलेटर- तथा-1- डायलिसिस मशीन देने मंच से ही घोंषणा की- इस उदघाटन कार्यक्रम में- कटरा अस्पताल कि ओर से- डां. नरेश बरकडे- डां.रूबीना जोसफ- डां.सलोमन- डां.चैतन्य धावर्डे- सहित समस्त स्टाप का सराहनीय योगदान रहा।