ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा- सीएए से नहीं घबराएं मुस्लिम
लखनऊ
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने नागरिकता संशोधन अधिनियम(2019) सीएए को लेकर मुस्लिम समाज से अपील की है। मुस्लिम समुदाय को सीएए से घबराना नहीं चाहिए। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करना चाहता हूं। मस्जिदों का इस्तेमाल नमाज अदा करने के लिए किया जाना चाहिए, न कि किसी तरह के विरोध प्रदर्शन के लिए।
उन्होंने कहा कि हमारी कानूनी टीम अधिसूचना का अध्ययन कर रही है। जो बातें आएंगी उसे लोगों के सामने रखेंगे। इसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने लगातार आश्वासन दिया है कि यह कानून किसी की नागरिकता नहीं छीनेगा। उन्होंने कहा कि सभी को अमन कायम रखना चाहिए और किसी को भी भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा किसी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने लोगों से कहा कि सोशल के भ्रामक संदेश से बचे।
लखनऊ में प्रशासन अलर्ट
उधर, नागरिकता संशोधन अधिनियम, रमजान माह को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। लखनऊ पुराने लखनऊ स्थित घंटाघर पर विगत वर्ष सीएए क़ानून को लेकर हुए प्रदर्शन को लेकर प्रशासन ने सख़्ती बढ़ा दी है। घंटाघर के चारों ओर बैरीकेटिंग की गई है। पुलिस फ़ोर्स के साथ-साथ बीएसएफ़ भी लगायी गई। पुलिस ने सभी से आपस में सौहार्द बनाए रखने,अफवाहों से दूर रहने व किसी भी खबर की प्रमाणिकता जाने बिना शेयर न करने की अपील की